आरएसएच ग्लोबल ने वर्ष 2020 में सामाजिक व सामुदायिक कल्याण हेतु कई अभियान चलाये
स्कूलों के जीर्णोद्धार किये; 4500 पौधे लगाये; पीएम केयर फंड में दान दिये
कोलकाता, 13 जनवरी, 2021: जॉय पर्सनल केयर, जो आरएसएच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का भारतीय स्किनकेयर ब्रांड है, द्वारा पिछले वर्ष अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अनेक कल्याणकारी कार्य किये गये। सामुदायिक स्तर पर वैश्विक स्वास्थ्य सेवा संकट, एवं अन्य समस्याओं के नकारात्मक प्रभावों को कम करने में सहायता करने के उद्देश्य से ये कार्य किये गये।
आरएसएच ग्लोबल ने रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता युविस चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से अबुल कलाम आजाद एकेडमी का अपग्रेडेशन किया। यह एकेडमी एक प्राइमरी स्कूल है जहां से हर शैक्षणिक वर्ष में 110 से अधिक छात्र पढ़कर निकलते हैं। संयुक्त प्रयासों से, इस स्कूल में अब ग्राउंड फ्लोर सहित एक मंजिले भवन का निर्माण हो चुका है, जिसमें 5 शौचालय भी हैं। नये भवन के निर्माण के साथ, इस स्कूल की ओर से कक्षा 8 तक के लिए इसके अपग्रेडेशन हेतु आवेदन कर दिया गया है और अनुमान है कि इसके लिए शीघ्र ही स्वीकृति मिल जायेगी। इसके साथ, स्कूल में छात्रों की कुल क्षमता प्रति शैक्षणिक वर्ष लगभग 300 छात्र बढ़ने का अनुमान है। इसी तरह, कंपनी ने डब्ल्यूवीएस स्कूल का जीर्णोद्धार भी कराया जिसके लिए लगभग 5,29,000 रु. की राशि की मंजूरी दी गयी।
स्कूलों के जीर्णोद्धार के अलावा, आरएसएच ग्लोबल ने प्रकृति के संरक्षण और प्राकृतिक संरक्षण हेतु जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से भी कई कदम उठाये। इस हेतु, रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता युविस ने ”हरियाली” नामक एक मिशन की परिकल्पना की, ताकि एम्फान साइक्लोन द्वारा कोलकाता की हरियाली को पहुंचाये गये भारी नुकसान को दूर करके इसे वापस पहले की स्थिति में लाया जा सके। आरएसएच ने इसके को-होस्ट के रूप में भी जुड़ा और ध्यान आश्रम एवं सेंट जेवियर्स कॉलेज, राघवपुर में पौधारोपण प्रोजेक्ट ‘द ग्रीन एक्सपीडिशन’ चलाया। दक्षिण बारासात ग्राम पंचायत, जॉयनगर, टॉलीगंज क्लब और रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब के अंतर्गत आने वाले 20 गांवों में भी पौधे बांटे गये। कुल मिलाकर, कंपनी ने लगभग 4,500 पौधे लगाये।
इसके अतिरिक्त, कंपनी ने अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए सरकार और समुदाय के साथ हाथ मिलाया, तथा कोविड राहत हेतु प्राइम मिनिस्टर्स सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमर्जेंसी सिचुएशंस या पीएम-केयर्स फंड में लगभग लगभग इक्कीस लाख रुपये (21,00,000 लाख रुपये) दान दिये और अन्य कार्यों के जरिए भी योगदान दिये।
आरएसएच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन, सुनील अग्रवाल ने कहा, “हम नए साल में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रवेश कर रहे हैं और एक सफल, घरेलू व्यवसाय के रूप में, हम समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने की खुशी व आवश्यकता को समझते हैं। हम सभी वैश्विक स्वास्थ्य सेवा संकट का खामियाजा भुगत रहे हैं, और हम महसूस करते हैं कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में इस संकट का बुरा प्रभाव पड़ा है। हमारे सीएसआर अभियानों के साथ, हमारा उद्देश्य उस समुदाय में अपना छोटा सा योगदान देना है जिसने हमारे व्यवसाय और ब्रांड को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, जाने-अनजाने में बढ़ने का समर्थन किया है। हमने हमेशा अपने हितधारकों और उनकी जरूरतों को व्यापार करने के दौरान ध्यान में रखा है और जिस समुदाय में हम बढ़े हैं वह सबसे महत्वपूर्ण हितधारक है।”


