

मुंबई: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जहाँ एक ओर डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस तथा सफाईकर्मी ये सारे कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं वहीं पत्रकार भी इस संक्रमण के बीच कोरोना योद्धाओं के कार्यों को कवर कर लोगों में पहुंचने और कोरोना के प्रति जनजागरण के कार्य में जुटा हुआ है. फील्ड पर सक्रिय रहने वाले इन्हीं पत्रकारों के जज्बे को ध्यान में रख कर आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ महेश संघवी ने इन पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. उपनगर पत्रकार एसोसिएशन और डॉ महेश संघवी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में डॉ संघवी ने पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच की, उन्हें मुफ्त कोरोना प्रतिकार आयुर्वेदिक औषधि वितरीत किया और साथ ही कोरोना संक्रमण के बीच पत्रकारों को किस तरह की सावधानियां बरतते हुए रिपोर्टिंग करना चाहिए इसका भी मार्गदर्शन डॉ संघवी ने किया. .
घाटकोपर पंत नगर के श्री हेल्थ केअर सेंटर के माध्यम से डॉ महेश संघवी ने वरिष्ठ पत्रकार आनंद पांडेय के संयोजन में उपनगर पत्रकार एसोसिएशन के फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जिसका लाभ क्षेत्र के कई पत्रकारों ने लिया.
पत्रकारों के लिए आयोजित इस मुफ्त जांच शिविर में उपनगर पत्रकार असोसिएशनचे अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, टीवी 9 के पत्रकार और शिविर के संयोजक आनंद पांडे, उपनगर पत्रकार असोसिएशन चे कार्यकारिणी सदस्य व एबीपी न्यूज़ के प्रशांत बढे, हिंदमाता मिरर के संतोष पांडे, नवभारत के दयाशंकर पांडे, लोकसत्ता के समीर करणुक, सकाळ के नीलेश मोरे , वृत्तमानस के संजय गिरी, महानगर के महेश पोल, सीईएन न्यूज़ के संपादक राज पांडे, कैमरामैन मोहन दुबे, कैमरामैन प्रवीण सहित कई मीडिया कर्मियों ने पहुंच कर अपनी जांच करवाई और शिविर का लाभ लिया.
न्यूज़ 18 लोकमत के पत्रकार और संस्था के सचिव मनोज कुलकर्णी ने एसोसिएशन की ओर से डॉ महेश संघवी और उनकी टीम आभार व्यक्त किया. शिविर का समापन डॉ महेश संघवी को उपनगर पत्रकार एसोसिएशन का कैलेंडर देकर उनका सत्कार करने के साथ हुआ.