

फोटो कैप्शन: मुंबई, भारत में प्लेन से उतारे गये हज़ारों फेस शिल्ड्स, मेडिकल मास्क्स एवं अन्य सुरक्षा उपकरण (फोटो साभार: फेडएक्स)
मुंबई, भारत, 15 जून, 2021: भारत को लगातार सहायता पहुंचाने और कोविड-19 की दूसरी लहर का मुकाबला करने हेतु, फेडएक्स एक्सप्रेस, जो फेडएक्स कॉर्प. (NYSE: FDX) की एक अनुषंगी है और दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है, ने तीसरे डेडिकेटेड चार्टर फ्लाइट के आने की आज घोषणा की। इस चार्टर फ्लाइट से अत्यावश्यक कोविड-19 आपूर्ति एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) को भारत लाया गया है।
250,000 फेस शिल्ड्स, 100,000 गोगल्स, 80,000 से अधिक कॅवरऑल्स एवं गाउन्स और 134,000 से अधिक केएन95 एवं एन95 मास्क्स लेकर यह तीसरी फेडएक्स बोईंग 777एफ चार्टर फ्लाइट 13 जून, 2021 को मेम्फिस, टेनेस्सी से मुंबई, भारत पहुंची। इस चार्टर फ्लाइट से लायी गयी सामग्रियों को डिग्निटी हेल्थ ने डोनेट किया और इनका समन्वयन टीएमसी नव्या ने किया। इन सामग्रियों को डाइरेक्ट रिलीफ द्वारा टाटा मेमोरियल सेंटर के जरिए भारत की मेडिकल फैसिलिटीज में बांटा जायेगा।
आज तक, फेडएक्स ने देश में हजारों ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, और सैकड़ों टन चिकित्सा आपूर्ति और सहायता स्थानांतरित की है। फेडएक्स ने पहले संयुक्त राज्य अमेरिका से भारत के लिए दो चार्टर बोइंग 777एफ उड़ानें नि:शुल्क उपलब्ध कराये हैं, जिन्होंने 9 मई और 16 मई को उड़ान भरी, और जिनके जरिए डाइरेक्ट रिलीफ के लिए हजारों ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स और अन्य चिकित्सा सहायता सामग्रियों लायी गयीं।
फेडएक्स, ग्लोबल टास्क फोर्स ऑन पैंडेमिक रिस्पांस का एक सदस्य भी है। ग्लोबल टास्क फोर्स ऑन पैंडेमिक रिस्पांस, यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा गठित एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी है और यह बिजनेस राउंडटेबल द्वारा समर्थित है। यह व्यवसायों को दुनिया भर में उच्चतम आवश्यकता वाले क्षेत्रों में कोविड-19 प्रयासों में सहायता के लिए संसाधन जुटाने और वितरित करने के लिए एक एकीकृत मंच प्रदान करता है। फेडएक्स के अध्यक्ष और सीओओ राज सुब्रमण्यम टास्क फोर्स की संचालन समिति में सेवारत व्यापारिक नेतृत्वकर्ताओं में से एक हैं।
महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से, फेडएक्स 2.3 बिलियन से अधिक मास्क्स सहित 90 किलोटन से अधिक पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का परिवहन दुनिया भर में कर चुका है। फेडएक्स इस महामारी के समाप्त होने तक जीवनरक्षक औषधियों, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण एवं अन्य अत्यावश्यक आपूर्तियों की डिलिवरी करता रहेगा।
जीवनरक्षक आपूर्तियों की यह डिलिवरी, कंपनी के फेडएक्स केयर्स 50 बाय 50 लक्ष्य के अनुरूप है जिसमें वर्ष 2023 तक कंपनी की 50वीं वर्षगांठ तक दुनिया भर में 50 मिलियन लोगों को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करना है।
यहां फेडएक्स केयर्स ”डिलिवरिंग फॉर गुड” पहल के बारे में अधिक जानकारी हासिल करें।