
आज ६ मई २०२१ को विश्व हिंदू परिषद के शिस्त मंडल ने महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी को ज्ञापन देकर, “बंगाल मे निरपराध हिंदूओं के हो रहे भीषण नरसंहार का गंभीरता से संज्ञान लेकर, महामहीम राष्ट्रपती तथा भारत सरकार को बंगाल में हस्तक्षेप करने की विनंती तथा सभी दोषीयोन्को के विरुद्ध अविलंब कारवाई करने की मांग की है | शिस्त मंडलमे वि.हिं.प. कोंकण प्रांत के सचिव रामचंद्र रामुका, सह सचिव श्रीराज नायर और मोहन सालेकर, विशेष संपर्क विभाग प्रमुख ( महाराष्ट्र-गोवा ) – संजय ढवळीकर, और कोंकण प्रांत के विशेष संपर्क विभाग प्रमुख – अशोक शेट्टी उपस्थित थे |
देश में कोरोना महामारी की परिस्थितिमें मा न्यायालय द्वारा लॉकडाऊन तथा मा. चुनाव आयोग के विजयीयात्रा को बंदी के सक्त आदेश के बावजुद, बंगाल में बंगाल विधानसभा के चुनाव नतीजे घोषित होने के पश्चात तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा विशेषत: हिंदु समाज पर भीषण आक्रमण किया गया |
हिंदूओंके दुकानोको, घरो को लुटना तथा आगजनी करना, हिंदू महिला ओ से छेडछाड, सामुहिक बलात्कार एवं उनकी हत्या करना | विजयोत्सव के नाम पर तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओंका अमानवीय बर्ताव अति निंदनीय है | विश्व हिंदू परिषद इस भीषण नरसंहार का अत्यंत कडे शब्दो मे निषेध करती है | गत वर्ष के लॉकडाऊन में हिंदू संघठनो द्वारा मुफ्त खाना / राशन प्राप्त करने वाले आज उन्ही हिन्दुओके जान-माल का नुकसान कर रहे है |