
मलाड के मालवणी परिसर में तैयार किये एक खेल मैदान का ‘वीर टिपू सुलतान क्रीडासंकुल’ ऐसा नामकरण करनेका प्रयास सत्ताधारी कांग्रेस कर रही है। स्थानिक आमदार और कांग्रेस के नेता तथा मुंबई शहर के पालकमंत्री असलम शेख के आमदार निधि से यह काम पूरा किया जा रहा है। इसका लोकार्पण कार्यक्रम बुधवार, दि. २६ जनवरी को किया जानेवाला है, ऐसा सूचना बोर्ड लगाए गए है।
टीपू सुल्तान हिन्दू विरोधी था। उसने बहुत से मंदिर तुड़वाये थे तथा हजारो हिन्दुओं का धर्मान्तरण करवाया था। बहुत से हिंदुओं की उसने हत्या कराई। इस तरह के क्रूर सुल्तान का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस नामकरण को तुरंत रोका जाये, ऐसा निवेदन हम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कर रहे है, ऐसा प्रतिपादन विश्व हिन्दू परिषद, मुंबई के सहमंत्री / प्रवक्ता श्रीराज नायर ने किया है।