फेडएक्स ने युनाइटेड वे मुंबई के साथ मिलकर बीएमसी के जी/नॉर्थ वार्ड के कर्मचारियों को कचरा डिब्बे और ठेले जैसी चीजें दान की हैं

0
Image by source.

फेडएक्स ने युनाइटेड वे मुंबई के साथ मिलकर बीएमसी के जी/नॉर्थ वार्ड के कर्मचारियों को कचरा डिब्बे और ठेले जैसी चीजें दान की हैं ताकि उन्हें मुंबई के समुद्र तटों को साफ रखने में मदद मिल सके। जी/एन वार्ड के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के एई श्री. इरफान काजी, वाइस प्रेसिडेंट, कम्युनिटी इम्पैक्ट, यूनाइटेड वे मुंबई। अजय गोवाले, सहायक नगर आयुक्त जी/एन वार्ड श्री. किरण दिघावकर और फेडएक्स एक्सप्रेस इंडिया के प्रबंध निदेशक – संचालन श्री। इस मौके पर समीर कान्हेकर भी मौजूद थे। FedEx गैर-सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी करने पर ध्यान केंद्रित करता है ताकि संगठनों और समुदायों को उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके, साथ ही साथ सतत विकास और विकास के अवसर प्रदान किए जा सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *