‘समझदार बिसलरी पीते हैं!’

0

सुरक्षित और हायजिनिक मिनरल वॉटर का संदेश और प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए बिसलरी ने शुरू किया नया कैम्पेन – ‘समझदार बिसलरी पीते हैं’

मुम्बई, 19 अप्रेल, 2021- इंडस्ट्री लीडर और भारत के सबसे विश्वसनीय मिनरल वॉटर ब्रांड बिसलरी ने एक नया 360 डिग्री इंटीग्रेटेड कैम्पेन ‘समझदार बिसलरी पीते हैं’ लाॅन्च किया है। इसके जरिए ग्राहकों के विश्वास को मजबूत बनाया जाएगा और इस बात के लिए जागरूकता बढ़ाई जाएगी कि असली बिसलरी और बाजार में उपलब्ध नकली विकल्पों में काफी अंतर है।

आज का उपभोक्ता उत्पादों का चयन करने के मामले में जागरूक, शिक्षित और सावधान है। हालांकि जब पानी की बात आती है तो इस अनुशासन को भुला दिया जाता है और लोग मिनरल वॉटर के अनजान और बिना प्रोसेस किए गए विकल्पों को भी काम में ले लेते हैं। इस कैम्पेन के जरिए उपभोक्ताओं को बिसलरी जैसा विश्वसनीय ब्रांड चुनने के लिए प्रेरित और सतर्क किया जाएगा ताकि वे ऐसा कोई विकल्प ना चुनें जो बिसलरी जैसी क्वालिटी और कडे़ हाइजीन प्रोटोकाॅल्स का पालन नहीं करता हो।

इसके टीवीसी में दिखाया गया बिसलरी का बादल और इसका प्यासा सवार एक दुकान पर रुकते हैं। दुकानदार उसे बिसलरी मांगने के बावजूद एक लोकल ब्रांड की बोतल पकड़ा देता है। सवार जैसे ही पानी पीने लगता है बादल उसे रोकता है और बताता है कि वह जो पानी पी रहा है, वह हो सकता है कि सुरक्षित ना हो। बादल उसे वह दुकान दिखाता है, जहां असली बिसलरी मिलता है। इसके बाद बादल सवार को शर्मिंदा करते हुए कहता है- ‘समझदार बिसलरी पीते हैं!’

अगले सप्ताह लाइव होने वाले एक अन्य टीवीसी में ऊंटों से भरा एक क्लासरूम है, जिसमें सारे ऊंट मिल कर टीचर का मजाक उड़ा रहे हंै, क्योंकि उस टीचर ने एक ऊंट को उसके गलत व्यवहार के लिए सजा दी थी। जब टीचर एक मटके से पानी पीने के लिए झुकता है तो क्लास में हंसी की जोर से आवाज आती है, क्योंकि वे देखते हैं कि टीचर असुरक्षित ढंग से पीने का पानी पी रहा है। जिस ऊंट को पहले डांट पड़ी थी, अब वह प्रोफेसर को इस बात के लिए चिढ़ाता है कि वह बिसलरी के कांटेक्टलैस मिनरल वॉटर के बारे में नहीं जानता जो बहुत हायजिनिक परिस्थितियों मे बोतल में बंद किया जाता है।

नए कैम्पेन के बारे मंे बिसलरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर- मार्केटिंग अंजना घोष ने कहा, ‘‘हम हमारे प्रिय ब्रांड एम्बेसडर के साथ वापस आ रहे हैं और इस बार फिर उनके पास स्क्रीन पर बताने के लिए एक नई कहानी है। बिसलरी ने हमेशा उपभोक्ता को केन्द्र में रखा है और उसकी महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने, जानकारी बढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के माइलस्टोन ब्रांड तैयार किए हैं। मिनरल वॉटर सैगमेंट में सभी बोतलें एक जैसी दिखती हैं, लेकिन इनकी उत्पादन प्रक्रिया में बहुत बड़ा अंतर होता है। हमें उपभोक्ताओं को यह अंतर ही बताना है ताकि सही विकल्प चुनने के लिए प्रेरित हों। उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए ही हमने बिसलरी एट डोरस्टैप सर्विस शुरू की है। इससे ना सिर्फ उपभोक्ताओं को आसानी होगी, बल्कि यह सही विकल्प बिसलरी मिनरल वाॅटर चुनने का कारण भी बनेगा। यह कैम्पेन भी इसी बात पर जोर देता है और इसकी थीम है-समझदार बिसलरी पीते हैं।’’

इस कैम्पेन को तैयार करने वाले 82.5 कम्युनिकेशंस के ईसीडी और क्रिएटिव हैड (मुम्बई) अनुराग खण्डेलवाल ने कहा, ‘‘हमारे पिछले कैम्पेन में हमारे समझदार ऊंट यह जानते थे कि पानी की हर बोतल बिसलरी नहीं होती। इस बार ऊंट यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि मानव भी कभी गलती कर सकते हैं और पानी की सही बोतल चुनने में लापरवाही कर सकते हैं। मनुष्यों पर अच्छा मजाक बनाने के साथ हमारे ऊंट इस बात पर भी जोर देते हैं कि बिसलरी एक कहीं बेहतर चुनाव है।’’

बिसलरी मिनरल वॉटर की हर बूंद अत्याधुनिक निर्माण स्थल पर वैज्ञानिक ढंग से तैयार दस चरण के क्वालिटी प्रोसेस से गुजरती है। इसके अलावा यह पानी उत्पादन के विभिन्न चरणों के दौरान 114 क्वालिटी टेस्ट से गुजरता है और इस स्टेज पर स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद माने जाने वाले मिनरल्स इसमें डाले जाते हैं। बिसलरी मिनरल वॉटर मिनरलाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से गुजरता है। इस दौरान जरूरी मिनरल्स जैसे पोटेशियम, मैग्निशियम पानी में डाले जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य के फायदे मिलते हैं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि उत्पादन और पैकेजिंग पूरी तरह कांटेक्टलैस और सुरक्ष व शुद्धता के सभी मानकों का पालन किया जाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *